Lava o2 Price in india
दोस्तो Lava ब्रांड में अपना न्यू ब्रांड स्मार्टफोन Lava o2 लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत ₹7,999 रखी गई है। इस स्मार्टफोन के साथ शानदार ऑफर्स देखने को मिल जायेंगे। आप ये स्मार्टफोन अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
Lava o2 Specifications
लावा का ये पावरफुल स्मार्टफोन Lava o2 अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर की बात करे तो इसमें टी616 दिया गया है।
Specification | Features |
Display | 6.5 inches, HD+ Plus, 90Hz refresh rate, 720×1600 pixel resolution, 269 PPI pixel density |
Processor | Unisoc T616 chipset |
Storage | 8GB RAM + 128GB internal storage, support for up to 8GB expandable RAM |
Camera | 50-megapixel dual rear camera setup with LED flash, 8-megapixel front camera |
Battery | 5000mAh, 18W fast charging |
Other Features | Face unlock, Side-mounted fingerprint sensor, Dual SIM 4G, WiFi, Bluetooth |
OS | Android 13 |
Lava o2 Camera Quality
इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो ये ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 MP का मैन कैमरा Ai फीचर्स और सेल्फी कैमरा 8MP का दिया गया है।
Lava o2 Display Quality
इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है। ये स्मार्टफोन फुल एचडी एमोलेड 90hz रिफ्रेश के साथ आता है इसमें 720×1600 पिक्सल रेजुलेशन और पंच होल डिस्प्ले दी गई है।
Lava o2 Processor Details
इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो Lava अपना पावरफुल प्रोसेसर UniSoc Tiger T616 की चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ये ऑक्टा कोर प्रोसेसर 2GHz और 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Lava o2 Ram & Rom Details
Lava o2 ने किफायती कीमत में वर्चुअल 8जीबी रैम और 128जीबी रोम स्टोरेज के साथ आता है।
Lava o2 Battery & Charger
ये स्मार्टफोन लंबी बैटरी बैकअप 5000mAh कैपेसिटी के साथ आती है ये बैटरी लिथियम पॉलिमर टाइप की बनी है। इसके साथ 18W का फास्ट चार्जर आता है।
इस आर्टिकल में हमने Lava O2 Price in india और Lava O2 Specifications के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे।
यह भी पढ़े !!!
Lava Curve 5G लॉन्च सिर्फ ₹16,999 में प्रीमियम 5G फोन 8GB RAM और 256 ROM 108MP कैमरा,जल्दी खरीदे