Ather Rizta: दोस्तों अगर आप भी नए स्कूटर खरीदने का सोच रहे है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Ather कंपनी की तरफ से आने वाले शानदार,जबरदस्त फीचर और किफायती कीमत वाले Ather Rizta स्कूटर के बारे में बताएंगे।
जिसकी शुरुआती Ex शोरूम कीमत ₹1.12 लाख है जो 123 किलोमीटर का माइलेज देता है। ये अपने तीन अलग अलग मॉडल के साथ आता है।इस स्कूटर के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Ather Rizta Features
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, चार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ, डिजिटल क्लॉक, एलईडी टेल लाइट , स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर दिया गया है। और अगर Ather Rizta में App फीचर की बात करे तो इसमें चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, कॉल और मैसेजिंग, नेविगेशन एसिस्ट और लो बैटरी अलर्ट मोड , गूगल मैप, व्हाट्सएप प्रिव्यू, 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम भी दिया गया है।
Ather Rizta Engine & Mileage
Ather Rizta के इंजन की बात करे तो ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसमें 4.3 किलोवाट की भारी मोटर लगाई गई है। जो 22एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। ये पुश बटन से स्टार्ट होती है। इसकी मोटर आईपी66 रेटिंग के साथ आती है। और अगर इसके माइलेज की बात करे तो Ather Rizta स्कूटर इसमें 3.7 kwh की बैटरी लगी है कंपनी का दावा है कि ये 160 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Ather Rizta Price & Emi Plan
Ather Rizta की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत Rs.1.12 लाख से शुरू होती है Rs1.47 लाख तक जाती है । इसमें तीन मॉडल आते है। Emi Plan की बात करे तो Rs.30000 देकर Ather Rizta Z को अपने घर ले जा सकते है। साथ ही आपको Rs.1.24907 का लोन लेना होता है जो तीन साल के लिए होता है। जिसके इंटरेस्ट रेट 9.7% होता है। इसकी महीने की Rs.4655 की किस्त आती है।
यह भी पढ़ें !!!
Tvs Ntorq 125 CC Scooter: सभी की बैंड बजाने आ गया है जाने कीमत
Hero Electric Duet E: गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ, सबसे सस्ता स्कूटर कमाल के फीचर्स के साथ