BGauss RUV 350: सबकी वाट लगाने आया है 120km के माइलेज के साथ स्कूटर जाने इसकी कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BGauss RUV 350 : दोस्तो अगर आप भी एक शानदार स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है तो आज आपको इस आर्टिकल में BGauss RUV350 स्कूटर के बारे में बताने वाले है। अगर इसकी On Road कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपए है। आप इस स्कूटर को ₹ 3317 की महीने की किस्त भरके अपने घर ले जा सकते है। आइए इसके बारे में जानते है

BGauss RUV350 Features

BGauss RUV 350 Features

BGauss RUV 350 के फीचर्स की बात करे तो इसमें मॉर्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जैसे कॉम्बी ब्रेक , चार्जिग प्वाइंट , DRLs , फास्ट चार्जिग, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, ब्लूटूथ, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडो मीटर, कॉल मैसेजिंग , नेविगेशन असेस्ट, लो बैटरी अलर्टके साथ अन्य कई सारे फीचर्स दिए गए।

BGauss RUV 350 Engine & Mileage

दोस्तो BGauss RUV 350 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसका वजन 122 कर्ब है जो अपनी 75km/hr की तेज स्पीड के साथ दौड़ता है। ये स्कूटर 5.25hr में फुल चार्ज होता है और सिंगल चार्ज बैटरी में 120kmh का माइलेज देता है। इसकी बैटरी कैपेसिटी की बात करे तो इसमें 3kwh की बैटरी आती है। जिसकी वारंटी 3 साल /36000km तक की आती है।

BGauss RUV 350 Price & Emi Plan

BGauss RUV 350 की EX शोरूम कीमत की बात करे तो ये स्कूटर ₹1.10 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आता है। अगर इसकी Emi Plan की बात की जाए तो ये ₹3317 की महीने की किस्त पर खरीद सकते है जो 9.7% ब्याज दर पर आता है।इसकी कीमत और Emi P में शहरो के हिसाब से घट बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें !!!

Tvs Ntorq 125 CC Scooter: सभी की बैंड बजाने आ गया है जाने कीमत

Hero Electric Duet E: गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ, सबसे सस्ता स्कूटर कमाल के फीचर्स के साथ

Techrizen

Hello Friends, My Name is Rizen , I Am the Writer and Founder of this Techrizen Blog And Share all the information related to Tech Gadgets through this Website.

Leave a Comment