Tvs Ntorq 125 cc Scooter: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टू व्हीलर सेगमेंट में Tvs कंपनी ने अपना शानदार Tvs Ntorq 125 cc का 2024 अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। ये स्कूटर अच्छा माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आ रहा हैं। अगर आप 2024 में Tvs का स्कूटर लेने की सोच रहे है तो इस स्कूटर को लेने का मन बना सकते है आगे हम इस आर्टिकल में इससे जुड़ी तमाम जानकारी दी गई है।
Tvs Ntorq 125 cc Scooter Features
Tvs Ntorq 125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डीआरएलएस का सपोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूलिंग, स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एलईडी टेल लाइट और कॉलिंग फीचर्स , नेविगेशन एसेस्ट दिया गया है।
यह भी पढ़े
Hero Electric Duet E: गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ, सबसे सस्ता स्कूटर कमाल के फीचर्स के साथ
Tvs Ntorq 125 cc Scooter Mileage
Tvs Ntorq 125 स्कूटर के माइलेज के बारे में बात करे तो ये मॉडल जबरदस्त माइलेज निकाल कर देता है इसमें कंपनी ने 125सीसी का इंजन दिया है। इस इंजन 125 सीसी की कैपेसिटी पर ये स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देता है। इसमें फ्यूल टैंक अच्छी खासी कैपेसिटी का दिया गया है।
Tvs Ntorq 125 cc Scooter Price & Emi Plan
Tvs के इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो ये स्कूटर ₹89000 के Ex शोरूम की कीमत पर लॉन्च हुआ है। अगर हम इसके Emi प्लान के बारे में बात करे तो ये स्कूटर ₹29501 डाउन पेमेंट जमा करके आप अपने घर ले जा सकते है। इसकी लोन अवधि 36 महीने रहेगी और महीने की ₹2724 महीने की किस्त का भुगतान करना होगा।
Tvs Ntorq 125 cc Scooter Emi Calculation
Down Payment | Loan Amount | Interest Rate | Tenure | Loan Emi |
₹30,101 | ₹74,306 | 19 | 36 Month | ₹2,724 |