Tecno Spark 20 Pro: जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tecno Spark 20 Pro : दोस्तों Tecno कंपनी अपनी सफल स्पार्क सीरीज को बरकार रखते हुए अपना एक और शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन Tecno ने अपने ग्राहकों के लिए बजट रेंज में लॉन्च किया है। जिसके साथ ऑनलाइन ऑफर्स देखे जा सकते है। आगे हम इस आर्टिकल में Tecno Spark 20 Pro Features And Specifications के बारे में जानकारी देंगे।

Tecno Spark 20 Pro Features and Specifications

Tecno Spark 20 Pro Features And Specifications
Tecno Spark 20 Pro Features And Specifications

इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करे तो ये पावरफुल प्रोसेसर मीडियाटेक के हेलिओ G99 और 8जीबी रैम और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। और अधिक फीचर्स जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

CategorySpecification
GENERAL
BrandTecno
ModelSpark 20 Pro
Release date 16th December 2023
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 168.61 x 76.61 x 8.40
IP ratingIP53
Battery capacity 5000 mAh
Removable batteryNo
Fast charging 33W Fast Charging
ColoursFrosty Ivory, Moonlit Black, Sunset Blush, Magic Skin 2.0 Green
DISPLAY
Refresh Rate120Hz
Resolution Standard FHD+
Screen size inches6.78 inches
TouchscreenYes
Resolution2460×1080 pixels
PERFORMANCE
Processor MediaTek Helio G99
RAM8GB
Internal storage 256GB
Expandable storage typeMicro SD
Expandable storageYes
CAMERA
Rear Camera 108-megapixel
Front camera 32-megapixel
SOFTWARE
Operating systemAndroid 13
CONNECTIVITY
Wi-Fi Yes
GPSYes
Bluetooth Yes, v 5.20
NFCYes
USB Type-CYes
SENSORS
Fingerprint sensorYes
Compass/Magnetometer Yes
Proximity sensor Yes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
GyroscopeYes

Tecno Spark 20 Pro Camera

इस स्मार्टफोन में 108MP का प्रायमरी कैमरा और 2MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया गया है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।कैमरा फीचर्स की बात करे तो ये 10X ज़ूम और एचडीआर एल्गोरिथम , 6P के अल्ट्रा क्लीयर लेंस का सपोर्ट मिलता है। जो शानदार इमेज कैप्चर करने में सक्षम है। ये फुल एचडी प्लस की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करता है।

Tecno Spark 20 Pro Display

इस स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी टाइप की डिस्प्ले लगी है जिसकी साइज 6.78 इंच है। ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये आईपी53 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट स्मार्टफोन है।

Tecno Spark 20 Pro Processor

दोस्तो Tecno Spark 20 Pro एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 की 6nm फेब्रिकेशन की पावरफुल चिपसेट लगी है। इसमें ऑक्टा कोर 8 और मालीG57 MC2 के ग्राफिक्स का यूज किया गया है।

Tecno Spark 20 Pro Ram & Rom

ये स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 256जीबी रोम इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एक्सपेंडिबल मेमोरी का भी ऑप्शन और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Tecno Spark 20 Pro AnTuTu Score

दोस्तो Tecno Spark 20 Pro का antutu score 420.000 टेस्टिंग के दौरान निकल कर आया हैं। ये स्कोर काफी अच्छा स्कोर है , जो 74% डिवाइस से अच्छा हैं।

Tecno Spark 20 Pro Battery & Charger

ये स्मार्टफोन अपनी पावरफुल बैटरी 5000 mAh की कैपेसिटी के साथ आता है। जो शानदार बैकअप निकाल कर देती है। इस स्मार्टफोन के 33W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता हैं। इसकी बैटरी लिथियम पॉलिमर मैटेरियल की बनी है।

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Tecno Spark 20 Pro Features And Specifications के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे।

यह भी पढ़े !!!

Motorola Edge 50 Pro Leak जल्द होगा लॉन्च इंडिया में

Techrizen

Hello Friends, My Name is Rizen , I Am the Writer and Founder of this Techrizen Blog And Share all the information related to Tech Gadgets through this Website.

Leave a Comment