Nothing Phone 2a: 100MP कैमरा 5000 mAh बैटरी 12GB Ram परफॉर्मेंस का बाप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nothing Phone 2a: दोस्तो Nothing मोबाइल कंपनी ने अपना कमाल के फीचर्स और प्रिमियम लुकिंग वाला न्यू स्मार्टफोन इंडिया में 5 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन अपने यूनिक पारदर्शी कलर ब्लैक और वाइट कलर के साथ आता है। चलिए जानते है Nothing Phone 2a Price in India और Specification के बारे में जानेंगे।

Nothing Phone 2a Price in india

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसके बेस वेरिएंट 8जीबी /128जीबी स्टोरेज की कीमत ₹23,999, 8जीबी/256जीबी स्टोरेज की कीमत ₹25,999 और 12जीबी/256जीबी की कीमत ₹27,999 रखी गई है।

Nothing Phone 2a Full Specification

Nothing Phone 2a अपने पावरफुल प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो ,12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ये स्मार्टफोन Nothing OS 2.5 एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

CategorySpecification
CAMERA
Primary 50 MP
Secondry50 MP (Ultrawide)
FeaturesOIS & EIS
Video Recording4K at 30fps
Selfie32 MP
Camera Features Ultra HDR, Motion Capture, Night Mode, Portrait Optimizer, Action Mode
DISPLAY
TypeFlexible AMOLED
Size6.7 inches
Peak Brightness 1300 Nits
Outdoor Brightness1100 Nits
Typical Brightness700 Nits
Colour Depth10-bit (1.07 billion colour)
Refresh Rate 120Hz
PROCESSOR
ChipsetMediaTek Dimensity 7200 Pro
Clock Speed2.8 Ghz
CPUOcta-core 8nm Gen 2 TSMC Process with 4nm N4P Technology
RAM & ROM
Base Variant8 GB RAM, 128 GB
Higher Variant 8GB-12GB RAM, 256GB
AnTuTu Score
Antutu Score578493 (v9), 684574 (v10)
Geekbench Score2184 (v5), 2592 (v6)
3D Mark Wildlife4131 (Off Screen 1440p)
BATTERY
Capacity5000 mAh
Charging45W Fast Charging

Nothing Phone 2a Camera

Nothing Phone 2a Camera
Nothing Phone 2a Camera

Nothing Phone 2a के कैमरा क्वॉलिटी की बात करे तो ये स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी कैमरा और 50MP सेकेंडरी अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। जिसमे OIS & EIS का सेंसर लगा है। ये 4k 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 32MP का फुल एचडी कैमरा लगा हुआ हैं। इस स्मार्टफोन में अल्ट्राएक्सडीआर, मोशन कैप्चर, नाइट मोड, पोर्टरेट ऑप्टिमाइजर, और एक्शन मोड फीचर्स दिए गए है।

Nothing Phone 2a Display

इसकी डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच की एक फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले हैं। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स , आउटडोर ब्राइटनेस 1100 निट्स और टिपिकल ब्राइटनेस 700 निट्स है। ये स्मार्टफोन 10 बिट 1.07 बिलियन कलर और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Nothing Phone 2a Processor

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 7200 प्रो ,2.8 गीगा हर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला ताकतवर चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें ऑक्टा कोर 8 का सीपीयू 4एनएम की मोटाई वाला जेन 2 टीएसएमसी प्रोसेस एन4पी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जो इसमें अलग ही दम भरती है। इसको हाई सेटिंग पर लेक नही होने देता।

Nothing Phone 2a Ram & Rom

ये स्मार्टफोन अपने बेस वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं। इसका दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी के पावरफुल स्टोरेज के साथ आता है।

Nothing Phone 2a AnTuTu Score

इसका Antutu स्कोर 578493 (v9) और 684574 (v10) निकल कर आया है। गीकबेंच स्कोर 2184 (v5), 2592 (v6) और 3D मार्क वाइल्ड लाइफ 4131 (ऑफ स्क्रीन1440p) परफॉर्मेंस टेस्ट के दौरान निकल कर आया हैं। जो काफी अच्छा स्कोर माना जाता है।

Nothing Phone 2a Battery & Charger

इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh की पावरफुल कैपेसिटी बैटरी लगी है जो अच्छा बैकअप निकाल कर देती हैं। ये स्मार्टफोन 45W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होता है

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Nothing Phone 2a Price in India और Specification के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे।

यह भी पढ़े !!!

Vivo X Fold 3 : 164MP कैमरा 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज जाने फीचर्स और कीमत

Techrizen

Hello Friends, My Name is Rizen , I Am the Writer and Founder of this Techrizen Blog And Share all the information related to Tech Gadgets through this Website.

Leave a Comment