Vivo X Fold 3 : 164MP कैमरा 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज जाने फीचर्स और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo X Fold 3 : दोस्तो Vivo कंपनी ने अपनी प्रिमियम Fold सीरीज का स्मार्टफोन को लॉन्च करने तैयारी शुरू कर दी है। ये स्मार्टफोन अपने सभी मॉडल से चार कदम आगे के फीचर्स के साथ आएगा। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रेगन 8 का प्रोसेसर लगाया गया हैं। अगर लीक्स की बात माने तो Vivo X Fold 3 जल्द ही चाइना में लॉन्च हो सकता है। आगे हम इस Vivo X Fold 3 Price in india और Specification के बारे में जानेंगे।

Vivo X Fold 3 Price In India

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो अभी तक ब्रांड की तरफ से आधिकारिक सूचना नही मिली है लेकिन रयूमर्स और लीक्स की माने तो Vivo X Fold 3 के बेस वेरिएंट की कीमत इंडिया में ₹1,14,990 रखी गई हैं।

Vivo X Fold 3 Launch Date in India

अगर इस स्मार्टफोन की इंडिया में लॉन्च तारीख की बात की जाए तो Vivo की तरफ से कोई अधिकारिक सूचना नही मिली है। लेकिन ये स्मार्टफोन जल्द ही चाइना में 26 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया जाएगा। और जल्द ही इसे इंडिया में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

Vivo X Fold 3 Specification

Vivo X Fold 3  Specification
Vivo X Fold 3 Specification

ये स्मार्टफोन एंड्रायड 14 बेस वेरिएंट जो 5000 mAh की Li-Po बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता हैं। अगर आप और अधिक स्पेक्स जानना चाहते है तो आप नीचे पढ़ सकते है –

FeaturesSpecification
GENERAL
Operating System Android v14
FingerprintIn Display
DISPLAY
TypeLTPO AMOLED
Size8.03 inches
Resulation 1916 x 2160 pixels
Pixel Density 360 PPi
FoldableYes
Dual Display Yes
HDR 10+Yes
Brightness3000 nits (peak)
Refresh Rate144 Hz
Touch Sampling240 Hz
Punch HoleYes
CAMERA
Rear64 MP + 50 MP + 50 MP Triple with OIS
Video Recording 4K @ 30 fps UHD
Front16 MP + 16 MP Dual
PROCESSOR
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen2
CPUOcta-core, 3.2 GHz
RAM12GB
Internal Memory256GB
Memory Card Not Supported
CONNECTIVITY
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
Wi-FiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
BATTERY
Capacity5500 mAh
Fast Charging 120W
Wireless Charging 50W
Reverse Charging 10W

Vivo X Fold 3 Camera

ये स्मार्टफोन अपने पावरफुल OIS ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें 50 MP का वाइड एंगल लेंस, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 50 MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता हैं। अगर सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 16MP + 16MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा देखने को मिलता हैं। ये स्मार्टफोन 4K और यूएचडी वीडियो रिकॉर्ड करता है जो 30 एफपीएस में रिकॉर्ड होती है।

Vivo X Fold 3 Display

इसकी डिस्प्ले की बात करे तो ये 8.03 इंच की एलटीपीओ एमोलेड फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आता है। जो ड्यूल डिस्प्ले है इसमें एचडीआर 10+ वीडियो क्वालिटी और 3000 पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। ये एक पंच होल डिस्प्ले स्मार्टफोन है जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी टच सैंपलिंग 240 हर्ट्ज रेट हैं।

Vivo X Fold 3 Processor

Vivo X Fold 3 की परफार्मेंस की बात करे तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 की पावरफुल चिपसेट लगाई गई है। जो 3.2Ghz के ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 12जीबी रैम 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जो बिना थमे रुके लगातार शानदार परफॉर्मेंस देता हैं।

Vivo X Fold 3 Ram & Rom

ये स्मार्टफोन अपने बेस वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जिसमे स्टोरेज और रैम के ऑप्शंस देखने को मिलते है।

Vivo X Fold 3 Battery & Charger

इसमें 5500 mAh की हाई कैपेसिटी की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जो Li-Po टाइप की बैटरी है। इस स्मार्टफोन के साथ 120W का फास्ट चार्जर आता हैं। इसमें दो नए फीचर्स देखने को मिलते है ये 50W का वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने Vivo X Fold 3 Price in india और Specification के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे।

यह भी पढ़ें !!!

Vivo T3 5G : 50MP Triple कैमरा 12GB रेम के साथ लॉन्च जाने फीचर्स

Techrizen

Hello Friends, My Name is Rizen , I Am the Writer and Founder of this Techrizen Blog And Share all the information related to Tech Gadgets through this Website.

Leave a Comment