Vivo T3 5G: दोस्तो Vivo जल्द ही भारतीय मोबाइल बाजार में अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ये स्मार्टफोन बजट सेगमेंट का प्रीमियम,कमाल के फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर मीडिया टेक डाइमेंसिटि 7200 के साथ आएगा। उम्मीद है की विवो का ये स्मार्टफोन Vivo T3 5G किफायती दामों के साथ लॉन्च होगा और इसके साथ शानदार ऑफर्स देखने को मिलेंगे। आगे हम Vivo T3 5G Expected Price in india और Specification के बारे में जानकारी देंगे।
Vivo T3 5G Expected Price In India
Vivo कंपनी एक बार फिर भारतीए मोबाइल बाजार में अपना शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है इसकी को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक तौर पर सूचना नही मिली है। लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत ₹18,999 के करीब बताई जा रही है।
Vivo T3 5G Launch Date in India
दोस्तो इस स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख इंडिया में अनाउंस कर दी गई है ये स्मार्टफोन 21 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया जाएगा।
Vivo T3 5G Specifications
ये स्मार्टफोन Vivo का अपकमिंग स्मार्टफोन है जो अपने कनक के फीचर्स के साथ आता है। जो एंड्रॉयड 14 पर ऑपरेट होता है। ये अपने दो यूनीक कलर क्रिस्टल फ्लेक और कॉस्मिक ब्लू के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 का प्रोसेसर लगाया गया है।
Feature | Specification (Rumored) |
Display | 6.67-inch AMOLED, 120Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 |
Ram | 8GB, 12GB |
Storage | 128GB, 256GB |
Rear Camera | Triple (50MP main + 2MP + 2MP) |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000 mAh |
Fast Charging | 44W |
Vivo T3 5G Camera
ये स्मार्टफोन ट्रिपल कैमेरा सेटअप के साथ आता है। 50MP के मैन सेंसर कैमरा लगाया गया है, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर लगाया गया है। जो फोटोज को क्रिस्टल क्लीलर निकाल कर देता है। इस स्मार्टफोन में सोनी का आईएमएस882 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। ये स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस रेजुलेशन में वीडियो रिकॉर्ड करता है।
Vivo T3 5G Display
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले लगाई गई हैं । जिससे इसमें व्यूविंग एक्सपेरिंस काफी शानदार देखने को मिलता हैं। इसकी डिस्प्ले 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और वाटर ड्रॉप नोच के साथ आती है। इसमें इन डिस्प्ले सेंसर फिंगरप्रिंट देखने को मिलता है।
Vivo T3 5G Processor
इसके परफॉर्मेंस की बात करे तो ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 के प्रोसेसर चिपसेट के साथ आता है। इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 12जीबी की वर्चुअल रैम देखने को मिलती है।
Vivo T3 5G Ram & Rom
ये स्मार्टफोन अपने बेस वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी रोम स्टोरेज के साथ आता है। इसका दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है।
Vivo T3 5G AnTuTu Score
Vivo T3 5G के स्कोर की बात करे तो ये स्नैपड्रेगन 7एस जेन 2 – 605k , स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 – 590k और डाइमेंसिटी 6080 – 423k से काफी ज्यादा का स्कोर देखने को मिलता है Vivo T3 5G का Antutu score 734k निकल कर आता है।
Vivo T3 5G Battery & Charger
ये स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी 5000 mAh की कैपेसिटी के साथ आता है जो काफी अच्छा लॉन्ग बैकअप निकाल कर देती है। इसके साथ 44W का फास्ट चार्जर आता है जो कुछ ही मिनटों में स्मार्टफोन को चार्ज कर देता है।
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने Vivo T3 5G Expected Price In India और Specification के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे
यह भी पढ़े !!!
Vivo v30 Lite 4G : विवो का ये नया फोन गीकबेंच पर हुआ लिस्ट
ये लो !! Vivo Y18 e जल्द ही होगा लॉन्च, बी आई एस साइट पर हुआ लिस्ट