Realme GT5 Pro Plus – दोस्तो अगर आप दमदार परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और लाजवाब कैमरा वाले प्रिमियम स्मार्टफोन की तलाश में है तो आपके लिए खुश खबरी है ! Realme कंपनी अपने ग्राहकों के लिए रेड रॉक, ब्राइट मून, स्टेरी नाइट और स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 का पावरफुल प्रोसेसर और 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाला अपना शानदार स्मार्टफोन Realme GT5 Pro Plus लॉन्च करने जा रही है। आज इस आर्टिकल में Realme GT5 Pro Plus Price in india और Specification के बारे में जानकारी देंगे।
Realme GT5 Pro Plus Price in india
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो अभी इसकी कीमत को लेकर ब्रांड ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में ₹39,890 अनुमानित बताई जा रही है।
Realme GT5 Pro Plus Specifications
दोस्तो ये स्मार्टफोन अपने ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4k वीडियो क्वालिटी में रिकॉर्ड करता है। इसमें 5400 mAh की बैटरी दी गई है। और ये 144 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। अधिक स्पेक्स के लिए आप टेबल पढ़ सकते है। जो नीचे दिए गए है।
Specification | Details |
Performance | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor, 12GB RAM |
Display | 6.78 inches (17.22 cm) AMOLED Display, 1264×2780 px (FHD+) Resolution, 144 Hz Refresh Rate, Bezel-less with punch-hole design |
Rear Camera | Triple Camera Setup-50 MP Wide Angle Main Sensor , 8 MP Ultrawide Sensor ,50 MP Telephoto Sensor (upto 2.7x Optical Zoom) , Dual-color LED Flash ,4k @30fps Video Recording |
Front Camera | 32 MP Wide Angle Lens 4k @ 30 fps Video Recording |
Battery | 5400 mAh Capacity, 100W Flash Charging, USB Type-C port |
General | Dual SIM (Nano), 5G Supported in India, 256 GB internal storage, Non Expandable, Dust Resistant, Water Resistant |
Realme GT5 Pro Plus Camera
ये स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है इसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो हाई क्वालिटी की फोटो निकाल कर देगा। 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो लैंडस्केप फोटो और ग्रुप फोटो निकाल कर देने मे सक्षम है।
50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया ही जो ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। जो दूर की फोटो और क्लोजअप फोटो बिना क्वालिटी खराब किए लेगा।
Realme GT5 Pro Plus Display
Realme GT5 Pro Plus में एमोलेड 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। जो बेजल लेस पंच होल डिस्प्ले होगी। ये 144 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। जिसमे बिलियंस में कलर्स होंगे। ये अपने ग्राहकों को शानदार व्यूविंग एक्सपीरियंस देगी।
Realme GT5 Pro Plus Processor
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 की पावरफुल चिपसेट लगाई गई है। इसमें ऑक्टा कोर 8 दिया गया है। इससे ये स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग में प्रोसेसर तेजी से काम करेगा। इसमें 12जीबी रैम दी गई है।
Realme GT5 Pro Plus Ram & Rom
ये स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
Realme GT5 Pro Plus Battery & Charger
ये स्मार्टफोन 5400 mAh बैटरी के साथ आएगा।इसके साथ 100W का फास्ट चार्जर आएगा जो इसको मिनटों में चार्ज करेगा और ये यूएसबी टाइप C को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़े !!!
होली से पहले धमाका! 50MP Sony कैमरा वाला Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च
Realme का लॉन्च हुआ 100MP कैमरा 12GB Ram के साथ लॉन्च फीचर से लैस 5G फोन,जल्दी खरीदे
हमने इस आर्टिकल में Realme GT5 Pro Plus Price in India और Specification के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको ये आर्टिकल को आया है तो इसे अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे । और अधिक अपडेट्स के लिए हमे WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर ले।