OnePlus Ace 3V – दोस्तो One Plus कम्पनी अपना शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। इसकी खबर बीते दिनों से इंटरनेट पर घूम रही जानकारी से पता चली है। One Plus कंपनी के President Li Jie Louis ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर One Plus Ace 3V स्मार्टफोन का लॉन्च होना कन्फर्म कर दिया है। One Plus कम्पनी के प्रेसिडेंट के बयान और उसके फीचर्स को आप आगे पढ़ सकते है।
One Plus Ace 3V Leak Information
दोस्तो One Plus कम्पनी के चाइना प्रेसिडेंट ली जई लुईस ने अपनी साइट पर पोस्ट करते हुए One Plus Ace 3V स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। लेकिन इसको लेकर ब्रांड की तरफ से आधिकारिक ऐलान नही किया गया है। लेकिन कंपनी ने इस स्मार्टफोन का लॉन्च करना कन्फर्म कर दिया है। आप हमसे जुड़े रहे आपको इससे संबंधित जानकारी मिलती रहेगी।
One Plus Ace 3V Full Specifications
Specification | Description |
Rear Camera | 50-Megapixel Primary Rear Camera with Optical Image Stabilization Technology |
Selfie Camera | 16-Megapixel Front Camera for Selfies and Video Recording |
Display | 1.5K Pixel Resolution, 120Hz Refresh Rate, Punch-hole style, In-display Fingerprint Sensor Technology |
Processor | Snapdragon 7 Gen3 Chipset, 4-Nanometer Fabrication, 2.65 Gigahertz Clock Speed |
Battery | 5500 mAh |
Launch Date | Coming Soon |
One Plus Ace 3V Camera
One Plus ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए फोटो लवर्स के लिए इसमें 50MP का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। इसका सेल्फी कैमरा 16MP का हो सकता है जो शानदार फोटोज क्लिक करेगा। इस Ai टेक्नोलॉजी का
One Plus Ace 3V Display
लीक की माने तो ये स्मार्टफोन 1.5k पिक्सल और एचडीआर 10 प्लस पंच होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है। ये 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और इन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
One Plus Ace 3V Processor
लीक की माने तो ये स्मार्टफोन अपने पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 के जेन 3 चिपसेट के साथ आ सकता है। ये एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा और ये 2.6 गीगा हर्ट्ज की कैपेसिटी पर काम करेगा।
One Plus Ace 3V Battery And Charger
ये स्मार्टफोन One Plus Ace 3V अपनी ताकतवर बैटरी 5500 mAh के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ 100W का फास्ट चार्जर आएगा जो इसकी बैटरी को कुछ ही देर में चार्ज करेगा।
यह भी पढ़े
One Plus Nord 4 लॉन्च 150MP कैमरा 16जीबी रैम 512जीबी स्टोरेज जाने फीचर्स