OnePlus Nord 4 launch Date in india
One Plus Nord 4 दोस्तो – One Plus कंपनी ने हाल ही में अपना जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन One Plus Nord 3 लॉन्च किया था। जिसको इंडिया में बहुत लोकप्रियता मिली थी। इसको देखते हुए One Plus कम्पनी फिर से अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम लुक,पावरफुल कैमरा और प्रोसेसर के साथ ONE PLUS NORD 4 लॉन्च करने जा रही है। ये स्मार्टफोन 2024 में जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जायेगा। चलिए जानते है की OnePlus Nord 4 launch Date in india में कितनी रखी गई है और इसमें क्या क्या फीचर्स दिए गए है।
One Plus Nord 4 Key Features
Brand | One Plus |
Camera | 50MP Triple Camera Expected |
Display | 6.74 inches |
Processor | Snapdragon 7 Gen 3 |
Price | ₹49,999 Expected |
Available | Coming Soon |
दोस्तों One Plus का ये स्मार्टफोन बेस मॉडल 16 जीबी रैम और 128जीबी ऑपरेटिंग सिस्टम 14 के साथ आएगा । और ये 5000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आएगा।
One Plus Nord 4 Specification
One Plus Nord 4 Camera
ये स्मार्टफोन अपने पावरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा,12MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा के साथ आएगा। और सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16MP कैमरा के साथ आएगा। इसमें पैनोरमा, स्लो मो, पोर्ट्रेट फोटो,वाइड फोटो, अल्ट्रा वाइड फोटो के फीचर्स के साथ आएगा।
One Plus Nord 4 Display
ये स्मार्टफोन 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट मिलेगा। जो पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा
One Plus Nord 4 Processor
इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 प्लस जेन 3 के पावरफुल चिपसेट प्रोसेसर के साथ आएगा। जिसमे ऑक्टा कोर प्रोसेसर और इनबिल्ट 16जीबी रैम दी जाएगी।
One Plus Nord 4 Ram And Rom
ये स्मार्टफोन अपने बेस वेरिएंट 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसको हम अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं इसमें तीन वेरिएंट होंगे। इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट नहीं मिलेगा।
One Plus Nord 4 Battery And Charger
ये स्मार्टफोन 5500 mAh बैटरी के साथ आएगा । इस स्मार्टफोन के साथ 100W का फास्ट चार्जर आएगा । इसमें नॉन रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं।
One Plus Nord 4 Price In India
इस स्मार्टफोन की कीमत फीचर्स लीक होने के बात ₹49,999 बताई जा रही है।
Conclusion
दोस्तो One Plus Nord 4 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो जायेगा। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में बदलाव भी हो सकता है क्योंकि ये लीक्स फीचर्स है अभी इसको लेकर कोई अनाउंसमेंट नही हुई है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर कर दे । हमारे WhatsApp और Telegram चैनल को फॉलो जरूर करें, इससे आपको हमारे न्यू अपडेट्स मिलते रहेंगे।