One plus 12r Genshin Impact Edition Specs And Price
दोस्तो अगर आप प्रिमियम लुक और हेवी परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश में है तो हाल ही में लॉन्च हुआ One Plus कंपनी का शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन One Plus 12 R आपके लिए ही हैं। इस स्मार्टफोन की बात कीमत और स्पेक्स की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन अपने यूनिक कलर इलेक्ट्रो वायलेट के साथ आता है। और इस स्मार्टफोन की कीमत ₹49999 रखी गई है। आप इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते है।
One Plus 12 R Key Features
Brand | One Plus |
Main Camera | 50MP + 8MP + 2MP |
Selfie Camera | 16MP |
Display | AMOLED : 6.78 inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Battery | 5500 mAh |
Ram | 16 GB |
Storage | 256 GB |
Colour | Electro Violet |
Price | ₹49,999 |
Available | Flipkart & Amazon |
दोस्तो स्मार्टफोन कस्टम यूआई ऑक्सीजन ओएस और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ आता है।और इसके की फीचर्स की बात करे तो ये 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के बेस मॉडल गेंशिन इंपैक्ट एडिशन के साथ आता है। जिसमे ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट ऑप्टिकल सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
One Plus 12 R Specifications Details
Oneplus 12 R Camera Details
इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा 50 MP + 8MP + 2MP सेटअप दिया गया है जिसमे वाइड लैंस , अल्ट्रा वाइड लैंस और मैक्रो लैंस का इस्तेमाल किया गया है।इस स्मार्टफोन में आईएमएक्स 790 एक्समोर सी मोस सेंसर टेक्नोलॉजी को यूज किया हैं।
ये 20X ज़ूम और ऑटो फ्लैश के साथ आता है ये फुल एचडी क्वालिटी 3840×2160 @30fps और 1920×1080 @60fps में वीडियो रिकॉर्ड करता हैं। इसमें ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग , बोकेह , पोर्ट्रेट और अल्ट्रा स्टीडी वीडियो मोड दिया गया है।
One Plus 12 R Display Details
ये स्मार्टफोन 6.78 इंच की एमोलेड बेजेल लैस पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे गोरिल्ला ग्लास और ग्लास विक्टस 2 की प्रोटैक्शन और एचडीआर 10 , एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
One Plus 12 R Processor Details
दोस्तो इसके परफॉर्मेंस की बात करे तो ये शानदार परफॉर्मेंस निकाल कर देता है इसमें एड्रिनो 740 का ग्राफिक्स और LPDDR5X रैम को लगाया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 की पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ऑक्टा कोर , सिंगल कोर, कोर्टेक्स x3 , क्वाड कोर कोर्टेक्स और ट्राई कोर ए510 का इस्तेमाल किया गया है।
One Plus 12 R Ram And Rom Details
ये स्मार्टफोन अपनी One plus की पावरफुल और फास्ट वर्चुअल 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
One Plus 12 R Battery And Charger Details
One Plus का ये स्मार्टफोन 5500 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ आता है। इसमे Li-Polymer टाइप की बैटरी लगाई गई है, जो 100W के फास्ट चार्जर के साथ आती है। One Plus कम्पनी का दावा है की ये डिवाइस 100 प्रतिशत 26 मिनट में फुल बैटरी चार्ज कर देता है।
यह भी पढ़े
Lava Curve 5G लॉन्च सिर्फ ₹16,999 में प्रीमियम 5G फोन 8GB RAM और 256 ROM 108MP कैमरा,जल्दी खरीदे
Conclusion
दोस्तो अगर आपको अगर शानदार परफॉर्मेंस,कैमरा क्वालिटी और प्रीमियम फील वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जरूरत है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए है आप इसे खरीद सकते है।
अगर आपको One Plus 12 R Genshin Impact Edition के बारे में हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हम WhatsApp और टेलीग्राम पर फॉलो कर ले आपको इस तरह के अपडेट्स मिलते रहेंगे।