Realme 12 Pro 5g Full Specifications
दोस्तो हाल ही में लॉन्च हुआ Realme कंपनी का तगड़े फीचर्स वाला Realme 12 Pro 5G Full Specifications के साथ। ये स्मार्टफोन शानदार बजट के साथ मार्केट में उतारा गया हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो ये दो यूनीक कलर आप्शन सबमरीन ब्ल्यू, नेविगेटर बीज के साथ आता है। ये स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर और ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। इस बार Realme कंपनी ने इसमें सोनी आईएमएक्स लैंस का इस्तेमाल किया है। जो तगड़ी फोटो और वीडियो क्वालिटी निकाल कर देता है।
Realme 12 Pro 5G Key Features
Camera | 50MP+32MP+8MP+16MP |
Display | 6.7 inches |
Battery | 5000mAh |
Storage | 128GB–256GB |
Colour | Submarine Blue, Navigator Beige |
Connectivity | 5G+5G Dual Mode Wireless |
Price | ₹23,999 |
Available | Flipkart & Amazon |
दोस्तो ये स्मार्टफोन 5G + 5G ड्यूल मोड के ड्यूल नैनो सिम और एनएफसी के साथ आता हैं। ये स्मार्टफोन Realme के यूआई 5.0 एंड्रॉयड बेस 14 सिस्टम के साथ आता है। इसमें सुपर लीनियर ड्यूल स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है। ये ड्यूल माइक नॉइस कैंसिलेशन और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है।
Realme 12 Pro 5g Full Specification Details
Realme 12 Pro 5G Camera
दोस्तो इस स्मार्टफोन में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा है जिसमे सोनी आईएमएक्स 709 सेंसर को लगाया गया है इसका रेजुलेशन 3264×2448 हैं। दूसरे कैमरे में भी सोनी आईएमएक्स 709 सेंसर का इस्तेमाल किया है जिसका रेजुलेशन 4096×3072 हैं।
तीसरा कैमरा 8MP का दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड कैमरा है। और चौथा कैमरा 16MP का है।ये स्मार्टफोन की वीडियो क्वालिटी की बात करे तो ये 4k /30fps पर रिकॉर्ड करता है और 1080/60fps पर रिकॉर्ड करता है। इस स्मार्टफोन में पोर्ट्रेट फोटो खींचने के लिए Portrait Mode दिया गया हैं।
Realme 12 Pro 5G Display
इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले लगी है जो 2112×1080 फुल एचडी कर्वड डिस्प्ले है। ये 1.7 बिलियन कलर डेप्थ, 120hz से ज्यादा रिफ्रेश रेट के साथ आती है इसकी डिस्प्ले में COP ULTRA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो डबल रेनफोर्स्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।
Realme 12 Pro 5G Processor
इसका सिस्टम एंड्रॉयड 14 के बेस पर आता है जो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 के साथ आता है। इसका सीपीयू प्रोसेस 4nm सिपसेट और ऑक्टा कोर 2.2Ghz से ज्यादा का आता है। इसमें एड्रिनो 720 के जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। जो इसको शानदार परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। जो बिना रुके और गर्म हुए सर्विस देता है।
Realme 12 Pro 5G Battery and Charger
इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात की जाए तो ये 5000mAh पावरफुल बैटरी के साथ आता है। जो शानदार बैटरी बैकअप निकाल कर देती है। इस स्मार्टफोन के साथ 67W का फास्ट चार्जर आता है। जो कुछ मिनटों में स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है।
Realme 12 Pro 5G Ram And Rom
ये स्मार्टफोन 8जीबी रेम और 128जीबी/256जीबी रोम स्टोरेज के साथ आता हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन में 16 जीबी से ज्यादा की डायनामिक रेम का ऑप्शन देती है। जो अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।
Realme 12 Pro 5g Antutu Score
दोस्तो इसके antutu स्कोर की बात करे ये तो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 के साथ आता है कंपनी इस स्मार्टफोन के 5,90,000 बेंचमार्क का दावा करती है। अगर इसके बेंचमार्क की बात करे तो ये काफी अच्छा स्कोर माना जाता है।
यह भी पढ़े
iQoo Z9 5G फोन धमाल मचाने आ रहा है 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जबरदस्त फीचर्स, जल्दी करे