iQoo Z9 5g Specifications And Price In India
दोस्तों जल्द ही iQoo कम्पनी इंडियन मार्केट में अपना धांसू फीचर्स वाला और बजट सेगमेंट में अपना न्यू स्मार्टफ़ोन iQoo Z9 5G Launch करने जा रही है। अगर इस स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करे तो ये स्मार्टफोन अपने दो यूनीक ब्रश्ड ग्रीन, ग्राफीन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आता है।
इसके कैमरे में पहली बार iQoo ने सोनी कैमरे का SONY IMX882 OIS सेंसर का इस्तेमाल किया है। और इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹24,999 रखी गई है। ये स्मार्टफोन इसी महीने की तारीख 12 मार्च 2024 तक लॉन्च हो जायेगा जिसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
iQoo Z9 5g Key Features
Camera | 48 MP + 13 MP + 2 MP |
Display | 6.5 inches |
Storage | 128 GB |
Battery | 5000 mAh Li-Polymer |
Price | ₹24,999 |
Available |
iQoo Z9 5G स्मार्टफोन की बात की जाए तो इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट दिया गया है। और इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर सेंसर, कंपास और जायरॉस्कोप सैंसर्स दिए गए हैं।ये स्मार्टफोन वाईफाई, 5G कनेक्टिविटी , 4G बैंड्स LTE , ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है।
iQoo Z9 5G Full Specifications
iQoo Z9 5G Camera
इस स्मार्टफोन में SONY IMX882 OIS सेंसर को लगाया गया है ये ट्रिपल कैमरों के साथ आता है। जिसमे मैन कैमरा 48MP वाइड लेंस, 13MP टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 2MP अल्ट्रावाइड 16mm लेंस के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन के पीछे ड्यूल फ्लैश लाइट भी दी गई हैं।इसकी वीडियो क्वालिटी की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन फुल हाई क्वालिटी में 4K@24/30/60fps रिकॉर्ड करता हैं और हाई क्वालिटी में 1080p@30/60fps पर रिकॉर्ड करता है।
iQoo Z9 5G Display
इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले जो 1बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये एचडीआर 10+ क्वालिटी और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसकी डिस्प्ले पांडा प्रोटेक्शन के साथ आती है।
iQoo Z9 5G Processor
इस स्मार्टफोन में शानदार और पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 की चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Mali-G610 MC4 नाम के ग्राफिक्स को लगाया गया है। इसमें Octa Core 2.8Ghz ड्यूल कोर , कोर्टेक्स , हेक्साकोर कोर्टेक्स सीपीयू को लगाया गया है।
iQoo Z9 5G Ram And Rom
ये स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB ROM के बेस मॉडल के साथ आता है। ये एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन नही दिया गया है।
iQoo Z9 5G Battery And Charger
इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात की जाए तो इसके बैटरी Li-Polymer टाइप की है। ये 5000 mAh की बैटरी 44W के एडाप्टर के साथ आता है जो फास्ट चार्जिग सपोर्ट करता है ये कुछ ही मिनटों में स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है।
यह भी पढ़े
IQoo Neo 9 Pro गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ धांसू 50MP कैमेरा और 12GB रेम 256GB स्टोरेज के साथ