vivo v30 Specifications and Price in India
दोस्तो Vivo कंपनी इंडियन मार्केट में अपना शानदार फीचर्स वाला Vivo v30 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Vivo कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख को बता दिया है ये स्मार्टफोन इसी महीने की 7 मार्च 2024 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में इसकी कीमत ₹33,990 रखी है जो समय के साथ घट बढ़ भी सकती है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़े।
Vivo V30 5G Key Features
Camera | 200 MP Triple |
Display | 6.78 inches |
System | Android 14, Funtouch 14 |
Ram | 8GB – 12GB |
Price | ₹33,990 |
Avilable | Flipkart & Amazon |
Launch | 07 March 2024 |
दोस्तो ये स्मार्टफोन को 7.5 mm पतला है और ये अपने यूनिक कलर ऑप्शन Bloom White, Waving Aqua, Lush Green, Noble Black के साथ आता हैं । ये स्मार्टफोन डस्ट प्रूफ होने के साथ साथ ये वाटर प्रूफ भी हैं जो IP54 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
Vivo V30 Specifications In India
Vivo V30 Camera Quality
दोस्तो ये स्मार्टफोन अपने बेहतरीन Triple Main कैमरा के साथ आता है इसके पीछे 50MP+50MP+50MP के तीन कैमरे लगे है जिसमे वाइड लेंस , टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रावाइड लेंस कैमरों में लगे हैं जो शानदार फोटो और वीडियो निकाल कर देते है।
इस स्मार्टफोन की वीडियो क्वालिटी की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन 4K@30fps और 1080p@30fps पर रिकॉर्ड करता हैं। इसका सेल्फी फ्रंट कैमरा 50MP, 20mm के वाइड लेंस और ड्यूल LED FLASH, HDR मोड के साथ आता हैं।
इसका फ्रंट कैमरा 4K@30fps, और 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्ड करके देता है।इसमें Vivo कंपनी ने पहली बात इस स्मार्टफोन में Zeiss optics टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं जिससे वीडियो और फोटो क्वालिटी में रियलिस्टिक फील आता है और ये शानदार DSLR क्वालिटी निकाल कर देता हैं।
Vivo V30 5G Display Details
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें AMOLED डिस्प्ले लगी है जो 1बिलियन कलर्स और एचडीआर 10+,2800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती हैं। इसकी डिस्प्ले 6.78 inches की हैं और ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Vivo V30 5G Processor Details
ये स्मार्टफोन Android 14, Funtouch 14 Os सिस्टम पर काम करता हैं। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 की 4nm की पावरफुल चिपसेट को लगाया गया है। इसमें Octa Core सीपीयू और Mali-G610 MC6 कैपेसिटी का GPU लगाया गया है।
Vivo V30 5G Storage Details
दोस्तो ये स्मार्टफोन तीन वेरिएंट स्टोरेज के साथ आता हैं। आप अपनी चॉइस के हिसाब और स्टोरेज की जरूरत से खरीद सकते हैं।
- RAM 8GB ROM128GB स्टोरेज
- RAM 8GB ROM 256GB स्टोरेज
- RAM 12GB ROM 512GB स्टोरेज
Vivo V30 5G Battery Capacity
इस स्मार्टफोन में Li-Ion की 5000 mAh बैटरी लगी हैं इसके साथ 80w का फास्टचार्जर भी आता हैं। Vivo कंपनी अपने विज्ञान में दावा करती है ये स्मार्टफोन 43 मिनट में फुल चार्ज हो जाता हैं।
Vivo V30 5G Antutu Score
इस स्मार्टफोन का अंतुतु स्कोर टेस्टिंग करने के बाद 841083 निकल कर आया हैं। और Geekbench Score 3982 निकल कर आया है।
यह भी पढ़े
100MP कैमरा 8GB रेम और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO F25 Pro 5G फोन हुआ लॉन्च, जल्दी खरीदे