Oppo F25 Pro 5g Price In India
दोस्तो आज Oppo कम्पनी ने अपना शानदार स्मार्टफोन OPPO F25 PRO 5G बेहतरीन फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जैसे ही Oppo का ये स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुआ तो स्मार्टफोन की दूसरी कम्पनीयो के इसने नींद उड़ा कर रख दी हैं। और कुछ ही घंटो में Oppo F25 Pro 5G फोन के हजारों मोबाइल के बिक चुके है। ये स्मार्टफोन ₹23,999 की Price रेंज में लॉन्च हुआ हैं । इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट में आखिर तक बने रहे।
Oppo F25 Pro 5g Key Features
Camera | Front : 64MP+8MP+2MP , Back 32MP |
Display | 6.7 inches |
Battery | 5000 mAh |
Colour | Ocean Blue, Lava Red |
Price | ₹23,999 |
Available | Flipkart & Amazon |
दोस्तो ये स्मार्टफोन 32MP के Selfie कैमरा के साथ आता है और ये दो कलर ऑप्शन ओसियन ब्लू और लावा रेड के साथ आता है इसमें 5000 mAh की पावरफुल बैटरी आती हैं। और ये स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म Flipkart & Amazon पर मिल जायेगा । आप यहां से खरीद कर ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते है।
Oppo F25 Pro 5G Specifications
Oppo F25 Pro 5g Camera
दोस्तो इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें Triple कैमरे दिए गए हैं। ये कैमरे फोन के बैक में लगे हुए हैं। जिसमे 64MP के कैमेरा में f/1.7 अपार्चर के साथ 25mm के wide लेंस को लगाया गया हैं।
दूसरे कैमरे में 8MP का दिया गया है जिसमे f/2.2 अपार्चर के साथ 16mm का ultrawide लेंस लगाया गया है। तीसरा कैमरा 2MP का दिया गया है जिसमे f/2.4 अपार्चर के साथ Macro लेंस दिया गया है। ये स्मार्टफोन 4K@30fps, 1080p@30/60/120/480fps की क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करते हैं।
Oppo F25 Pro 5g Display
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7″ इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई हैं ये स्मार्टफोन 1080×2412 पिक्सल, एचडीआर 10+ और 120HZ की रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Oppo F25 Pro 5g Processor
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14, colour Os 14 के साथ आता हैं। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के अंदर Oppo कंपनी ने Mediatek Dimensity 7050 बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर लगाया है। इसमें जीपीयू (GPU) Mali-G68 MC4 और CPU 8 cores का इस्तेमाल किया गया है।
Oppo F25 Pro 5g Storage
इस स्मार्टफोन के स्टोरेज कैपेसिटी की बात करे तो इसमें OPPO कंपनी ने 8GB RAM/256GB ROM और 8GB RAM/256GB ROM दो अलग अलग वैरिएंट का ऑप्शन दिया है। अगर किसी को अलग से स्टोरेज की जरूरत है तो इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी का सपोर्ट भी दिया गया है।
Oppo F25 Pro 5g Battery
इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो ये फोन शानदार बैटरी बैकअप के साथ आता है इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है साथ ही ये 67w ka चार्जर इसके साथ आता है जो इस स्मार्टफोन को मिनटों में फुल चार्ज कर देता है।
Oppo F25 Pro 5g AnTuTu Score
दोस्तो हमने इस स्मार्टफोन के ओवरऑल सिस्टम का टेस्ट किया है इस स्मार्टफोन का स्कोर 5,25625 निकल कर आया है जो अच्छा माना जाता है।
यह भी पढ़े