Motorola Edge 40 Pro Price In India
दोस्तो हाल ही में Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन के लुक और इसके स्पेक्स लीक होते ही मोटोरोला कंपनी ने सारी कम्पनियों के होश उड़ा दिए हैं। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन ऑनलाइन मार्केट में ये Flipkart और Amazon पर अभी लिस्ट नही हुआ हैं। इसकी कीमत ₹80,930 बताई जा हैं। आप ये स्मार्टफोन ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे जहां आपको शानदार ऑफर्स मिलेंगे ।
Motorola Edge 40 Pro Kay Features Table
Camera | 50MP +50 MP + 12 MP |
Display | 6.55 inches (16.64 cm) |
Battery | 4600 mAh |
Colour | Interstellar Black, Lunar Blue |
Available | Not in india (Coming Soon) |
Price | ₹80,930 (speculated) |
Motorola Edge 40 Pro के फीचर्स की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता हैं और ये 5G कनेक्टिविटी के साथ आता हैं। इसमें GPS ग्लोनास और ब्लूटूथ v5.3 आता है। इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट की टेक्नोलॉजी के साथ ये लाइट सेंसर , प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलरोमिटर,कंपास और जायरॉस्कोप सेंसर को डाला गया है। इसमें Dolby Atmos के साथ Stereo Speakers का फीचर्स दिया हैं।
Motorola Edge 40 Pro Specifications
Motorola Edge 40 Pro Camera
Rear Camera : ये स्मार्टफोन तीन कैमरा के साथ आता है ये कैमरे फोन के पीछे की तरफ लगे 50MP+50MP+12MP और इस स्मार्टफोन में एक वाइड लेंस, दूसरा अल्ट्रावायड लेंस और तीसरा टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल हुआ है। और ये स्मार्टफोन 8K@30fps, 4K@30/60fps, HDR+ की वीडियो क्वालिटी में रिकॉर्ड करता है।
Front Camera : इस स्मार्टफोन में 60MP का सेल्फी कैमरा लगा है इसमें वाइड लेंस का इस्तेमाल किया गया है ये HDR और 4K@30/60fps, 1080p@30/60fp वीडियो क्वालिटी में रिकॉर्ड करता है।
Motorola Edge 40 Pro Display
इस स्मार्टफोन में 6.67 inches की P-OLED डिस्प्ले लगाई गई है। ये डिस्प्ले बेजेल लैस पंच होल डिस्प्ले है। गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन साथ आती है। इसके रेजुलेशन 1080×2400 के है और ये 165hz रिफ्रेस रेट के साथ आती है।
Motorola Edge 40 Pro Processor
अगर इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो ये शानदार परफॉर्मेंस निकल के देता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में LPDDR5X 12GB रेम और एड्रिनो 740 ग्राफिक्स को लगाया गया हैं। इसमें Octa Core 3.2Ghz single core,Quad core 2.8Ghz और Tri core 2Ghz को लगाया गया है।
Motorola Edge 40 Pro Ram And Rom
ये स्मार्टफोन 12GB रेम और 256GB ROM स्टोरेज के साथ आता हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल मेमोरी का विकल्प नहीं दिया गया है।
Motorola Edge 40 Pro Design
ये स्मार्टफोन Dust Proof , Water Proof और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके कलर ऑप्शन की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन दो कलर – इंटरस्टेलर ब्लैक और लुनार ब्लू के साथ आता हैं और इस स्मार्टफोन का बैक कवर गोरिल्ला ग्लास से बना हैं।
Motorola Edge 40 Pro Battery
ये स्मार्टफोन 100 प्रतिशत 23 मिनट में चार्ज हो जाता है मोटोरोला कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ 125w ka फास्ट चार्जर देती है जो टर्बो मोड को सपोर्ट करता हैं और ये स्मार्टफोन 4600 mAh की कैपेसिटी की बैटरी के साथ आता हैं।
Motorola Edge 40 Pro AnTuTu Score
दोस्तो इस स्मार्टफोन का जब हमने Antutu स्कोर टेस्ट किया जब इसके रिजल्ट चोकाने वाले सामने आए हैं, हमने CPU, GPU, Memory और UX की Performance Score 675,325 निकल कर आया है जो काफी अच्छा स्कोर है।
और भी पढ़े
Motorola का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च 12GB|256GB ROM और बैट्री 6000 mAh, Moto G54 5G कीमत जाने