Moto G54 5G Specifications and Price in India
दोस्तो Motorola कंपनी ने कुछ दिनों पहले इंडियन मार्केट में अपना शानदार फोन Motorola G54 5g लॉन्च किया हैं। जैसे ही ये Moto G54 5G मार्केट में आया इसने दूसरी कंपनियों के इसने होश उड़ा दिए है।ये फोन अपने शानदार फीचर्स और तीन कलर ऑप्शंस Black, White और ब्लू के साथ आता हैं।
और इस स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन बाजार में ₹13999 है आप ये Amazon, Flipkart से खरीद सकते हैं और अच्छे खासे पैसे भी बचा सकते है। और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। नीचे इससे जुड़ी सारी जानकारियां दी गई है।
Moto G54 5G Key Features
Front Camera | 16 MP |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP |
Battery | 6000 mAh |
Colours | Black, Blue, Green, Midnight Blue, Mint Green, Pearl Blue |
Price | ₹13,999 |
Available | Flipkart & Amazon |
Moto G54 5G के Key Features के बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 16 MP का कैमरा और मैन कैमरा 50 MP + 8 MP के कैमेरा के साथ आता है। 6000 mAh की बैटरी और ब्लैक,ब्लू,ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और पर्ल ब्लू कलर्स के साथ आता है जिसकी कीमत ₹13,999 में रखी गई है।
Moto G54 5G AnTuTu Score
Moto G54 5G स्मार्टफोन का AnTuTu स्कोर टेस्ट करने पर हमारे पास इसका स्कोर 385,264 निकल कर आया है और इस स्कोर ने सभी को चौका कर रख दिया है।
Motorola G54 5g Review In Hindi
Motorola g54 5g camera review
दोस्तो ये स्मार्टफोन Moto G54 5G Rear camera ड्यूल कैमरा के साथ आता है जिसमे एक कैमरा 50 MP का है जो f/1.8 वाइड लेंस के साथ आता है दूसरा कैमरा 2 MP का आता है जिसमे f/2.4 का मैक्रो लेंस लगा है जो 1080p की @30/60fps वीडियो क्वालिटी में रिकॉर्ड करता हैं।
और अगर इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें सिंगल कैमरा फ्रंट में लगा है जो 16 MP का है जिसमे f/2.4 वाइड लेंस लगा है ये स्मार्टफोन एचडीआर में 1080p@30fps क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करता है। इस स्मार्टफोन के कैमरा से अच्छी खासी Pics कैप्चर होती हैं।
Motorola G54 Display Quality
Moto G54 5G अगर इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी की बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले की साइज 6.5″ इंच की हैं। इसकी डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी टाइप की है।
जो 560 निटस की ब्राइटनेस के साथ आती है और इस स्मार्टफोन में बेजल्सलैस डिसप्ले लगी हुई है जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और ये वाटर प्रूफ हैं।
Motorola G54 5G Processor
Moto G54 5G के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें 8GB RAM लगी है। इसमें CPU Octa Core 2.2Ghz Clock Speed का लगा है साथ ही इसमें Cortex A780+2.2hz क्लॉक स्पीड से घूमता हैं। और इसमें हेक्सा कोर का प्रोसेसर भी लगा है।
इस स्मार्टफोन में LPDDR4X टेक्नोलॉजी वाली RAM को लगाया गया है और इस फोन में 6nm और मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जो इसको पॉवरफुल बनाती है।
Motorola G54 5G Storage
Moto G54 5G अगर इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात की जाए तो ये स्मार्ट फोन 12GB RAM और 128GB ROM के साथ आता है और इसके स्टोरेज को 1TB स्टोरेज तक इसको बढ़ा भी सकते है। इसमें SD CARD भी लगा सकते हैं।
Motorola G54 Battery
Moto G54 5G स्मार्टफोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी लगी है जो शानदार बैकअप देती है। ये बैटरी लि-पॉलिमर की बनी है। और इस स्मार्टफोन के साथ 30W का फास्ट चार्जर आता है। ये यूएसबी सी टाइप की केबल सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़े