IQoo Neo 9 Pro गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ धांसू 50MP कैमेरा और 12GB रेम 256GB स्टोरेज के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQoo Neo 9 Pro गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ धांसू 50MP कैमेरा और 12GB रेम 256GB स्टोरेज के साथ

iQoo Neo 9 Pro ये फ़ोन बाजार में दूसरे ब्रांड के मुकाबले में इसकी कीमत कम है और इसमें फिचर्स फुल हैं ये ब्रांड न्यू मोबाइल शानदार 50+16 कैमरा के साथ आता है। ये वही मोबाइल है जिसके बारे में बाजार में तहलका मचा हुआ है , आखिरकार iqoo ने इस मोबाइल को लॉन्च कर दिया हैं जिसको बेसब्री से इसका इंतजार था। Iqoo ने इसमें Amoled डिस्प्ले को इस्तेमाल किया है जो यूजर एक्सपेरिंस को शानदार बनाती है। आइए हम आपको iQoo Neo 9 Pro के बारे में बताते है।

iQoo Neo 9 Pro Highlights

iQoo Neo 9 Pro
iQoo Neo 9 Pro

iQoo Neo 9 pro के मोटे मोटे फीचर्स के बारे में बात करे तो ये 120w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है है साथ ही इसमें आपको 12GB / 256GB का स्टोरेज भी मिलता है। और इसमें 1.5k की एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।

Camera 50MP (1/1.49 )
Aparture Rear: main 50MP f/1.88 + 8MP f/2.2 | Front: main f/2.45
Flash Rear
Size 17.22cm (6.78-inch)
Resulation2800 × 1260(1.5K)
Display AMOLED multi-touch
ProcessorSnapdragon® 8 Gen 2
Ram 8/12GB
Rom 128/256GB
Battery 5160 mAh
System Android 14 : Funtouch OS 14

iQoo Neo 9 Pro Specifications

दोस्तो iQoo Neo 9 Pro Specifications की बात करे तो कंपनी ने इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया हैं। इसमें Octa Core 3.2 Ghz Clock Speed का और पावरफुल 4nm की चिपसेट, एड्रिनो 740 जीपीयू का प्रयोग किया है।

iQoo Neo 9 Pro Camera Details

iQoo Neo 9 Pro Camera

iQoo Neo 9 Pro स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा के साथ आता है जिसमे फ्रंट कैमरा में 50MP-f/1.9 अपार्चर अल्ट्रावाइड 1/1.9″ के लेंस का इस्तेमाल किया है। इसमें वीडियो क्वालिटी 4k,1080p,gyro-Eis और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ हैं।

iQoo Neo 9 Pro के सेल्फी कैमरा में 16MP f/2.5 wide लेंस का इस्तेमाल किया गया हैं। इसकी वीडियो क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें 1080p,30@fps में ये फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्ड करता है।

iQoo Neo 9 Pro Display Details

iQoo Neo 9 Pro Display

iQoo Neo 9 Pro में 6.78 इंच की LTPO AMOLED HDR10+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो 144HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसमे 1400 nits HBM और 3000 nits की ब्राइटनेस आती हैं। ये 1260×2800 पिक्सल्स रेजुलेशन के साथ आता है।

iQoo Neo 9 Pro Processor Details

iQoo Neo 9 Pro Processor

iQoo Neo 9 Pro ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 , 14 Funtouch के साथ आता हैं जिसमे एक मजबूत और पावरफुल snapdragon का क्वालकॉम प्रोसेसर SM8850 और इसमें AB Snapdragon 8 Gen 4nm की दमदार चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं। जो इसमें और भी ज्यादा दम भर देती है। इसकी वजह से इसमें फुल सेटिंग में भारी फुल एचडी में गेम खेल सकते है। इसका antutu स्कोर 1.7 million बताया जा रहा हैं।

iqoo neo 9 pro launch date in india specifications

iQoo Neo 9 pro स्मार्टफोन की लॉन्च Date की बात की जाए तो ये स्मार्टफोन की बाजार में आने से पहले ही लोगो की जुबान पर जम गया है और अपने शानदार फीचर्स की वजह से धमाल मचा रहा हैं और ये iQoo Neo 9 Pro Launch date in India Specifications ऑनलाइन मार्केट में ये 22 फरवरी 2024 को lauch हो चुका हैं ।

यह भी पढ़े

Vivo t2x 5G : गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ Vivo सस्ता फोन, Full HD डिस्प्ले,128GB Rom और 5000Mah बैट्री,जल्दी

Techrizen

Hello Friends, My Name is Rizen , I Am the Writer and Founder of this Techrizen Blog And Share all the information related to Tech Gadgets through this Website.

Leave a Comment